Tuesday, October 20, 2009

दोनों छोरो पर

दोनों छोरो पर(19 Oct 2009)







एक नदी के दोनों छोरो पर खड़ा मैं,
कभी इस पार से देखता हूँ, कभी उस पार से,
ये द्वंद व्यक्तित्व को जानने का है,
ये द्वंद स्वयं को पहचानने का है;
कभी परिस्थितियां विकट हो जाती हैं , कभी मेरे विचार;
कभी स्वयं को छेदना पड़ता है, कभी उलाहना ;

फिर भी दोनों छोरो पर खड़ा मैं, एक बात तो जानता हूँ,

मैं दोनों छोरो पर खड़ा हूँ , यही मेरी जीत है ,
मैंने तथ्य पर प्रश्न किया है , यही मेरी जीत है,
पर कभी जीतना महत्वपूर्ण नही लगता , कभी दोनों छोर;
मैं ये जानता हूँ , बहाव तेज़ है, पर पार करना है,
कल शायद मैं न रहूँ , बहाव न रहे , या न रहें दोनों छोर,
पर जो रहेगा , वो अलोकिक होगा , वो अनुपम होगा,
शायद मैं वो पा सकूँगा , जो मैं पाना चाहता हूँ,

पर अभी तो मैं ये भी नही जानता , कि मुझे पाना क्या है.....?




Regards
Anupam S.
(SRC 2009)
8447757188

Thursday, October 1, 2009

Anupamism Bollywood TOP 25

Top 25 Bolywood Actors (Not Including Parsi Style actors,i.e., Prithvi raj kapoor)






1) Amitabh Bachhan
2) Dilip Kumar
3) Amir Khan
4) Sharukh khan
5) Nana Patekar
6) Anil Kapoor
7) Balraj Sahni
8) kk menon
9) Om Puri
10) Nasiruddin Shah
11) Anupam Khair
12) Tabbu
13) Nutan
14) Madhubala
15) Aloknath
16) kamal hassan
17) Sanjiv Kumar
18) Amjad Khan
19) Sridevi
18) Vikram Gokhale
19) Om Prakash
20) Kulbhushan Kharbanda
21) Irfan Khan
22) Manoj Bajpeyi
23) Rajesh Khanna
24) Pankaj Kapur
25) Paresh Rawal






* Numbers are not Ranking.