Monday, June 4, 2018

Logic vs Emotions (4-June-2018)

#1

I had limited money, managing days were difficult. I found a way, I started waking up late and started skipping Breakfast. I saved 25 Rs. a day by doing this. 

I read in a famous Magzine, "Human body works better if we eat 2 meals a day rather 3".My act was justified 

#2

Bus Ticket to Laxminagar from Mandi House was 5 Rs. and from ITO it was 2. I found a way, I started walking for 1 km extra and started catching Bus from ITO, I saved 6 Rs. per day by doing this.

I heard from a famous Cardiologist "We should walk a lot for a healthy heart." My act was justified.

What I learnt from this and thousand other observations that, every act, each and every act has possible justification somewhere.  Whatever we do or others do, no matter for what reason we do something, there is a "Logic" to prove that act correct.

But Logic has a limitation, it does not understand emotions. Logic would not explain how I feel the day I tried to sleep extra hours but I could not and was awake to feel the hunger. Logic would not make you understand my hidden tears when I had a fever but I still chose to catch the bus from ITO. 

I heard one Marketing guy telling "People don't buy products for Logical reasons they buy for Emotional reasons".

Anupam S Shlok
#Anupamism
www.anupamism.blogspot.com

Sunday, June 3, 2018

राष्ट्रवाद और समाजवाद - सम्भावनात्मक तुलना (1-Jun-2018)

राष्ट्रवाद छद्म हो सकता है,एक पंथ को फायदा पहुंचाने का यंत्र हो सकता है, इतने पर भी,उसे सिरे से नकारना, घातक बताना,उसे ठीक तरह से परिभाषित न कर पाने भर का प्रभाव भर रहा है । समाजवाद किताबी तौर पर राष्ट्रवाद का प्रत्यक्ष विकल्प नही लगता है किंतु फिर भी दुनिया भर के आधुनिक समाजो में दोनों विचारो ने एक दूसरे का अहित करने का भरसक प्रयास किया है । सरसरी दृष्टि से ही ज्ञात होता है कि बौद्धिक स्तर पर दक्षिणपंथ तब उदय होता है जब समाज के पास साधनों का अभाव होने का डर उदय होता है और उनके दोहन के लिए एक क्रम की आवश्यकता "बनाई" जाती है। "आखिर संसाधनों पर प्रथम अधिकार किसका?" इस प्रश्न का उत्तर ढूंढने का प्रयास ही समाजो को बांटता है। समाजवाद एक बुद्धिमान विचारधारा है, ये बुनियादी तौर पे समाज का हितार्थ सोचने वालो को आकर्षित करता है, और नतीजतन मार्क्सवाद, साम्यवाद जैसी अधिक विकसित विचारधाराओं का जन्म द्योतक है। समाजवाद के पास डॉक्टरेट हैं, जिनके पास तथ्य है, तथ्य अपने ढंग से प्रस्तुत करने में समाजवाद का कोई सानी नही है। समाजवाद या राष्ट्रवाद दोनों ही समाज के सबसे बड़े वर्ग (majority) के लिए बात करते हैं,वो वर्ग जिसके पास साधनों का अभाव है. दोनों विकसित स्तर पर हिंसा को जन्म देते हैं.अंततोगत्वा,आधुनिक समाज पूंजीवादी है, जिसका समाजवाद चिर विरोधक है। राष्ट्रवाद ने खुद को बदल खुद को पूंजीवाद के अनुकूल बनाया है। Anupam S Shlok #anupamism