Saturday, September 29, 2018

भगवान मुस्कुरा दिया। (29 SEP- 2018)

मेरा तीन साल का भतीजा अथर्व जब भी स्कूल से आता है, मैं उससे पूछता हूँ, बेटा स्कूल में क्या किया ? और वो जवाब देता है "चाचू मैंने स्कूल में लंच किया"! मैं मुस्कुरा देता हूँ। शायद उसे लगता है स्कूल में लंच करने ही जाते हैं। भगवान कल रात सपने में आया, मुझसे पूछा, "बेटा श्लोक तुझे दुनिया मे भेजा तूने क्या किया" ? मैंने कहा "भगवान पैसा कमाया, डिग्रीयां लीं, घर, गाड़ी, बैंक बैलेंस सब कुछ इखट्टा किया"! इस बार भगवान मुस्कुरा दिया।

Anupam S Shlok hashtagAnupamism www.anupamism.blogspot.com

No comments: