Wednesday, August 21, 2019

ये दुनिया जो है भाईसाब, बिल्कुल भी "fair" नहीं है।(6-Aug-2019)


जीवन में कई मौके आएंगे और आये होंगे जब आपको मन मारके रहना पड़ा होगा।कोई बेवकूफ आपको ज्ञान बघार गया होगा,कोई बड़ी उम्र का फायदा उठा लेगा और कोई छोटी उम्र का।कोई पैसे की शान दिखा गया होगा,कोई अंग्रेजी की,कोई पद का फायदा उठाएगा कोई आपके शांत स्वभाव का।

आपको जीवन का हर वो क्षण याद रहता है जब आपको नीचा दिखाया गया था।हालांकि वो बिल्कुल याद नही रहता जब जब आपने किसी को नीचा दिखाया था। 😜

अब होता ये है कि उस समय आप खुद से वादा कर लेते हो कि "बेटा 1 दिन दिखाऊंगा तुन्हें",सारे "मोटिवेशन" वाले भी यही सिखायेंगे की अंत में सब "बैलेंस" हो जाता है।बुरे के साथ बुरा अच्छे के साथ अच्छा होता है।

झूठ बोलते है **!

दुनिया में सबको बदला लेने का अवसर नहीं मिलता।अगर ऐसा होता तो दुनिया कबकी खत्म हो गई होती।न ही अंत में सब ठीक हो जाता है।असली मोटिवेशन इसी बात को समझने में है,झूठ के साथ रहने में नही।

सबसे बड़ा बदला होती है 'सफलता"।जब आप सफल हो जाते हो,तो आप उन सबसे बदला ले लेते हो जिनके चेहरे भी आपको याद नहीं।पर सफलता की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि आप उसे नही चुनते,वो आपको चुनती है। आपको बस मौके पकड़ने का इंतज़ार करना होता है।और अगर वो मौका चूक गया तो..जीवन में न,मौके बहुत नहीं मिलते।

इसलिए तैयार रहे,आधे मौके को पूरा बनाने के लिए,क्योंकि आपने उन सबसे,जिनसे आपने बहुत नफरत की है,उन सबसे बदला भी तो लेना है जी।

Anupam S Shlok
#Anupamism

No comments: