जब हम बच्चे थे, तो हम माँ को चुन्नी ओढ़ा देखा करते थे। अपनी पूरी ज़िंदगी मे माँ को बिना चुन्नी ओढे घर के बाहर जाते नही देखा । कितनी प्यारी लगती थी माँ उसमे।
कल शाम से उस चुन्नी को ढूंढ रहा हूँ, मगर एक भी लड़की दिख नही रही पूरे शहर में जिसने चुन्नी ओढ़ि हो। बस एक लड़की दिखी थी जिसने मुंह पे लपेट रखा था। बाइक पे पीछे बैठी थी।
क्या चुन्नियाँ इतनी महंगी हो गई हैं अब ?
No comments:
Post a Comment