(My take on the Congress's stand where they call Tipu a patriot )
तो टीपू साहब् आपके जाने के 200 साल बाद आप फिर से लोगो के मरने का कारण बनने लगे हो। मैं मानता हूँ आपने अंग्रेज़ो से लोहा लिया मगर क्या ये आपको देश भक्त बनाता है.। मित्र आप भी तो भारत को एक इस्लामिक राष्ट्र बना देना चाहते थे। अगर कल अमेरिका या रूस सीरिया से isis को हटा खुद कब्ज़ा कर ले तो अमेरिका सीरिया के लिए देशभक्त हो जाएगा क्या। आपने हिंदुओं और ईसाइयों के साथ क्या किया ।कितने मारे कितने धर्म परिवर्तन करवाये क्या आपको संख्या याद है। मुग़लो के खात्मे के बाद आपकी महत्वाकांशये वही नहीं थी। अफगानी जमन शाह से मिलकर आप भी तो देशपर फिर से इस्लामिक invasion करवाना चाहते थे।
आपसे अनुरोध है अपने उन अनुयायी भक्तो जो मुहम्मद ग़ज़नी और बाबर को अपना पूर्वज मानते हैं उनसे कहे की कृपया भारत देश को अपना खुद का इतिहास लिखने दे। और आप थोडा साइड को हो लें।
#anupamism
No comments:
Post a Comment