मन में और बाहर ;
और आज चाँद भी नहीं निकला;
रात डरावनी है.... मैं डरपोक नहीं
डरूंगा तो जियूँगा कैसे ?
मुझे तो दीपक जलाना है..
अंधियारे के बीच... उजाले के लिए ;
लेकिन , लेकिन मुझे दीपक कौन दिखायेगा??
क्या कोई दूसरा "अनुपम "??
और उसे ??
ओह , प्रश्न गम्भीर है , उत्तर जटिल;
आहा !! उत्तर पा लिया, इतनी शीघ्र ;
मन उत्तर जानता था दिमाग नहीं;
मैं स्वयं का मार्गदर्शन करूँगा ;
स्वयं दीपक बनूँगा ;
अब , मैं प्रतिनिधि बन पाउँगा , उजियारे का ;
अन्धकार मिटेगा निश्चित ;
ओह, लेकिन मेरी कौन सुनेगा??
मेरी बतायी राह पर कौन चलेगा ??
आज सब समझदार हैं,
सब जानते हैं , दो कानों का सर्वोत्तम प्रयोग ;
वो अँधेरे में भी जी सकते हैं ,
उन्हें उजाले कि क्या आवश्यकता ?
वाह!! अब उजाला सिर्फ मेरा है
किसी को नहीं दिखाऊंगा ;
लेकिन , लेकिन उजाला छुपता नहीं ;
क्या करूँ?? क्या करूँ ??
आहा !! दिमाग से उत्तर पाया ;
तुम्हे बताऊँ , " मैं दीपक बुझा दूंगा "
हा हा हा हा हा
न रहेगा बाँस , न बजेगी बाँसुरी ;
किसी को उजाला नहीं चाहिए ;
क्या तुम्हे चाहिए ????
अनुपम S "श्लोक"
anupamism@gmail.com
8447757188
No comments:
Post a Comment